Apaar

  • Regd No: H582288 | Registered National Trust : PAPA17519842415 | Registered with Rights of Person with Disability act 2016 | 80 (G) Under Income Tax Act

Blog Details

कांजली झील कपूरथला outing

Image
Image

September 9, 2023

कांजली झील कपूरथला outing

8 July 2023 को हम सभी कांजली झील कपूरथला outing के लिए लगभग 9:45 पर PIMS हॉस्पिटल से रवाना हुए थे, उस दिन हमारी न्यू वैन में पहली outing थी,बीच रास्ते में हम एक दुकान पर snacks लेने के लिए रूके।उस दिन मौसम काफी सुहाना था , बारिश हो रही थी, हम सभी मौसम का आनंद उठा रहे थे, सभी Clients बहुत खुश थे, इसी तरह मौसम का आनंद उठाते हुए हम कांजली झील ( कपूरथला) पहुंच गए। वहां पहुंचते ही काफी तेज बारिश होने लगी। वहां का दृश्य काफी आकर्षित था। वहां पर एक छोटी सी दुकान थी वहां से हमने Entry Ticket ली और आइसक्रीम ली। आइसक्रीम खाने के बाद हम सभी मिलकर पार्क में घूमने लगे और हमने झूले लिए। उस दिन Vansh काफी खुश था, वह बारिश का काफी आनंद ले रहा था वह पूरी तरह बारिश में भीगा हुआ था लेकिन फिर भी वह बारिश में घूम रहा था वह बतखों के साथ मस्ती कर रहा था। फिर सभी ने बारिश में photos क्लिक करवाई, वहां पर जामुन का एक बहुत बड़ा पेड़ था सैकड़ों की संख्या में जामुन ज़मीन पर पडे हुए थे लेकिन सभी फूट गए थे।  हम में से एक ने बड़े वाले क्षेत्र के अंदर देखा और वहां पर कुछ साबुत जामुन पडे थे  जिनका हम में से कुछ लोगों ने आनंद लिया। वहां पर एक बड़ा हॉल था जहां पर बैठकर बारिश का आनंद लेते हुए हमने लंच किया। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी। हल्की – हल्की बारिश हो रही थी हमने अपना सामान वैन में रखा सभी clients और staff वैन में बैठे और फिर हम सभी अपार के लिए रवाना हो गए। रास्ते में हमने एक गुरुद्वारा देखा और हम वहां रुके वहां पर हमने चाय पी। बारिश के मौसम में चाय पीने में बहुत अच्छी लग रही थी । इस तरह से हम सभी ने कांजली झील कपूरथला Outing का पूरा आनंद लिया।

Thank You

Pramod Jajra